कोरोना के आंध्र प्रदेश में रविवार को 6,923 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 6.75 पहुंच गई हैं. राहत की बात है कि इस महामारी से अब तक 6,05,090 मरीज ठीक हुए हैं
IPL मैच में राजस्थान रॉयल ने किंग्स इलेविन पंजाब को 4 विकेट से हराया
UAE: Rajasthan Royals beat Kings XI Punjab by 4 wickets in ninth match of #IPL2020 at Sharjah Cricket Stadium. pic.twitter.com/3hh471W4f0— ANI (@ANI) September 27, 2020
उत्तर प्रदेश कन्नौज में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. एक रोडवेज बस से टकराने की सीट लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग जख्मी हैं .
Three dead, 5 injured in a collision between a van and a bus in Jalalpur area of Kannauj; injured referred to Lala Lajpat Rai Hospital in Kanpur: Kannauj Police— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2020
कोरोना के असम 875 में रविवार को नए मरीज पाए गए. जिसके बाद पीड़ितों की संख्या राज्य में बढ़कर 1,69,985 होगा. इसमें मरने वाले और ठीक होने वाले लोग भी शामिल हैं.
Assam reported 875 new coronavirus cases (out of 15,347 tests) today, taking total cases to 1,69,985 including 1,38,307 recoveries, 655 deaths and 31,020 active cases: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/gWwbrXRHqo— ANI (@ANI) September 27, 2020
कोरोना के गोवा में रविवार को 384 नए केस पाए गए. इस महामरी से 10 मरीजों की मौत भी हुई हैं.
Goa reports 384 new #COVID19 cases, 10 deaths and 701 recoveries in the last 24 hours. Total cases in the state rise to 31,958, including 26,460 recoveries and 401 deaths. Active cases stand at 5097: Directorate of Health Services, Goa pic.twitter.com/sXtpA4KT5X— ANI (@ANI) September 27, 2020
IPL मैच में पंजाब की टीम ने राजस्थान को दिया 224 रनों का लक्ष्य दिया है.
उत्तरी दिल्ली में एक सब-इंस्पेक्टर ने अपनी प्रेमिका को कार में गोली मारी हैं. जिसके अस्पताल पहुंचाया गया.
A sub-inspector of Delhi Police allegedly shoots at his girlfriend in his car following an altercation in Alipur area of North Delhi, victim rushed to hospital: Delhi Police— ANI (@ANI) September 27, 2020
मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2261 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 44 लोगों की मौत हुई हैं.
Mumbai recorded 2,261 new COVID-19 cases and 44 deaths, taking active cases to 26,593 and death toll to 8,791: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/Jv2ABncieU— ANI (@ANI) September 27, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में रविवार को 18056 नए केसपाए गए. इसके साथ ही 380 लोगों की मौत हुई हैं.
Maharashtra reports 18,056 new #COVID19 cases, 380 deaths and 13,565 discharges today. Total cases in the state rise to 13,39,232, including 35,571 deaths and 10,30,015 discharges. Active cases stand at 2,73,228: Public Health Departent, Maharashtra pic.twitter.com/cY5dnsXI0N— ANI (@ANI) September 27, 2020
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुए मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं.
UPDATE: 2 militants killed in encounter with security forces in J&K's Pulwama district: Police— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2020
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. बता दें कि मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 69वीं कड़ी होगी. इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था.
देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना का कुल आकड़ा 59 लाख के पार जा चूका है, पिछले 24 घंटों में 85,362 नए मामले सामने आए थे, जबकि 1,089 नए संक्रमितों की मौत हो चुकी थी. इसी के साथ देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 59,03,932 24 हो गई.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. दुनियाभर में वायरस से मरने वालों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 93 हजार नए मामले सामने आए हैं और 2 लाख 33 हजार मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि 5 हजार 297 लोगों की जान भी जा चुकी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं पूर्व सीएम और बीजेपी की नेता उमा भारती कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. ट्वीट में कहा कि, 'मैंने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टंस का पालन किया फिर भी मै अभी क़ोरोना पोज़िटिव निकली हू. उन्होंने प्रशासन की टीम को खबर दी और अपना कोविद19 का टेस्ट कराया.' उमा भारती ने हरिद्वार में खुद को क्वारनटीन कर लिया है.
बात दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शनिवार को बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व अधिकारी क्षितिज रवि प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी ने पहले एक सह-आरोपी से पूछताछ की थी, जिसने क्षितिज का नाम लिया था.