देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,738 और आंध्र प्रदेश में 381 नए मामले सामने आए

तिरुवनंतपुरम/अमरावती, 28 अक्टूबर केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,738 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 49,37,135 हो गई। इसके अलावा 708 रोगियों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की तादाद 30,685 तक पहुंच गई है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 381 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई है।

केरल में कल संक्रमण के 9,445 नए मामले सामने आए थे।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, बुधवार से राज्य में 5,460 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 48,36,928 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 78,122 है।

विज्ञप्ति के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान 76,043 नमूनों की जांच की गई।

वहीं, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 381 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,65,235 हो गई है। एक रोगी की मौत होने के साथ ही मृतकों की तादाद 14,365 तक पहुंच गई है।

राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया है कि 414 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 20,46,127 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 4,743 है।

बुलेटिन के अनुसार, चित्तूर जिले में सबसे अधिक 82 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कृष्णा जिले से 61 मामले सामने आए। कृष्णा जिले में एक रोगी की मौत भी हुई है। आज 39,000 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। अब तक कुल 2.94 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)