Corona Outbreak: ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 7,002 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए , 42 लोगों की मौत

खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,167 नए मामले आए. इसके बाद कटक में 771 और जाजपुर में 486 नए मामले आए. नौ जिलों में 100 से कम मामले आए. इनमें झारसुगुडा में 97, मल्कानगिरि में 95, बलांगीर में 89, गंजम में 74, देवगढ़ में 64, सोनपुर में 59, गजपति में 48 और नुआपाड़ा में 28 मामले आए। कंधमाल में महज तीन नए मामले आए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 7,002 नए मामले आने से महामारी के मामलों की संख्या 8,13,096 पर पहुंच गई जबकि 42 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,994 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक अधिकारी ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78,031 है. उन्होंने बताया कि संक्रमण के 7,002 नए मामलों में से 3,921 पृथक केंद्रों से सामने आए और बाकी के मामले स्थानीय स्तर पर संक्रमण के हैं. Lockdown Extended in Odisha: ओडिशा में 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब सिर्फ चार घंटे खुलेंगी ये दुकानें

खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,167 नए मामले आए. इसके बाद कटक में 771 और जाजपुर में 486 नए मामले आए. नौ जिलों में 100 से कम मामले आए. इनमें झारसुगुडा में 97, मल्कानगिरि में 95, बलांगीर में 89, गंजम में 74, देवगढ़ में 64, सोनपुर में 59, गजपति में 48 और नुआपाड़ा में 28 मामले आए। कंधमाल में महज तीन नए मामले आए.

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘यह बताते हुए खेद हो रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 42 मरीजों की मौत हो गयी.’’ अंगुल, कटक तथा खुर्दा में चार-चार लोगों की मौत हुई. इसके बाद बौध, देवगढ़, झारसुगुडा और कालाहांडी में तीन-तीन तथा गजपति, जगतसिंहपुर, मयूरभंज, रायगड़ा और सुंदरगढ़ में दो-दो मरीजों ने जान गंवा दी.

बारगढ़, गंजम, जाजपुर, कंधमाल, कोरापुट, मल्कानगिरे, नुआपाड़ा और पुरी जिलों में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा कोविड-19 के 53 अन्य मरीजों की अन्य बीमारियों के कारण मौत हो गयी.

ओडिशा में संक्रमण दर 6.67 प्रतिशत है. राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1.21 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है.

इस बीच, राज्य सरकार ने एक अधिसूचना के जरिए 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण को 22 और जिला मुख्यालयों, नगर निगमों तथा अधिसूचित क्षेत्र परिषदों तक बढ़ाने की मंजूरी दी है. अधिसूचना में कहा गया कि राज्य को जून में तीन बार में कोविशील्ड के 6,45,790 टीके मिलने हैं. विदेश जाने वाले 18 से 44 उम्र वाले छात्रों तथा एथलीटों को प्राथमिकता दी जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\