Odisha By-Election 2021: ओडिशा में पिपली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 7.8 प्रतिशत मतदान

ओडिशा के पुरी जिले की पिपली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे तक करीब 7.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान केंद्रों के बाहर लोगों को कतारों में खड़े हुए देखा गया.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo credit: PTI)

पिपली (ओडिशा), 30 सितंबर : ओडिशा के पुरी जिले की पिपली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे तक करीब 7.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान केंद्रों के बाहर लोगों को कतारों में खड़े हुए देखा गया. कोविड-19 महामारी की वजह से सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों के खड़े होने के वास्ते जमीन पर चिह्न अंकित किए हुए हैं. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा.

प्रशासन ने पिपली में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए करीब 2,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. इस सीट पर चुनाव के दौरान हिंसा होने का इतिहास रहा है. करीब 2.30 लाख मतदाता सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के उम्मीदवार रुद्रप्रताप महारथी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आश्रित पटनायक और कांग्रेस उम्मीदवार बिश्वकेशन हरिचंदन महापात्र सहित 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन, आसनसोल के कई इलाकों में जल भराव से बिगड़े हालात

बीजद विधायक प्रदीप महारथी का पिछले साल अक्टूबर में निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, इसलिए इस पर उपचुनाव कराया जा रहा है. मतगणना तीन अक्टूबर को होगी.

Share Now

\