नयी दिल्ली, 17 दिसंबर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 69 नये मामले सामने आये. वहीं संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई. यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़े से मिली. दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 14,42,004 है. 14.16 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में मृतक संख्या 25,100 है. Covovax: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और कामयाबी, सीरम की 'कोवोवैक्स' वैक्सीन को मिला WHO का अप्रूवल.
दिसंबर में अभी तक कोरोना वायरस से दो मौतें हुई हैं. एक मरीज की मृत्यु 6 दिसंबर जबकि एक की मृत्यु 8 दिसंबर को हुई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल नवंबर में दिल्ली में कोविड-19 से सात मौतें हुईं थीं, जो राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली सबसे अधिक मौतें थीं. दिल्ली में अक्टूबर में संक्रमण से चार मौतें और सितंबर में पांच मौतें हुई थीं.
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत थी. बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले कुल 57,298 जांच की गई थीं जिसमें से 51,813 आरटी-पीसीआर और 5,485 रैपिड एंटीजन जांच थीं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY