तमिलनाडु में कोविड-19 के 688 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार
जमात

चेन्नई, 19 मई तमिलनाडु में मंगलवार को कोविड-19 के 688 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार चली गई है।

राज्य सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को सामने आए 536 नये मामलों के मुकाबले मंगलवार को नये मामले में आंशिक वृद्धि है।

बुलेटिन के मुताबिक राजधानी चेन्नई में अकेले 552 नये कोविड-19 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,672 हो गई है।

पुडुकोट्टाई में कम से कम सात मामले आए हैं। वही राज्य के 37 जिलों में से कई जिलों में लगभग शून्य मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,448 हो गई है जबकि दूसरे देशों से आए 54 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार को कोविड-19 के जो 688 मरीज सामने आए हैं, उनमें छह महीने का एक बच्चा भी शामिल है। नये संक्रमितों में हाल में महाराष्ट्र से आए 49 लोग और केरल से आया एक व्यक्ति भी शामिल है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 7,466 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के अनुसार 64 से 82 वर्ष के तीन पुरुषों की मौत सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस से हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अबतक राज्य के 40 सरकारी और 23 निजी प्रयोगशालाओं में 3,48,174 नमूनों की जांच की गई है।

तमिलनाडु में संक्रमण मुक्त होने के बाद 4,895 कोविड-19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है जिनमें से 489 मरीजों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)