देश की खबरें | उत्तराखंड में वनाग्नि की 68 नयी घटनाएं सामने आईं

देहरादून, 30 अप्रैल उत्तराखंड के जंगलों में भड़की आग मंगलवार को तेज हो गयी। पिछले 24 घंटे में वनाग्नि की 68 नयी घटनाएं सामने आयीं जबकि आग बुझाने के दौरान दो ‘फायर वॉचर’ घायल हो गए ।

प्रदेश के वन विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार जंगलों में आग लगने की ज्यादातर घटनाएं गढ़वाल क्षेत्र में हुईं जहां 44 नयी जगहों पर आग लगने की सूचना मिली, कुमाउं में 17 और वन्यजीव क्षेत्रों में सात जगह आग लगी ।

इन घटनाओं में 88.46 हेक्टेअर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ जबकि वन संपदा को 3,78,352 रुपये की आर्थिक क्षति हुई ।

पिछले साल एक नवंबर से लेकर अब तक प्रदेश के जंगलों में आग लगने की कुल 721 घटनाएं हुई हैं जिनमें 902.5575 हेक्टेअर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है और इसमें 20,56,989 रुपये का नुकसान हुआ है ।

आग बुझाने के अभियान में लगे दो ‘फायर वाचर’ घायल भी हो गए। नैनीताल वन प्रभाग के तहत भवाली रेंज तथा अल्मोड़ा वन प्रभाग की कोसी रेंज में एक-एक ‘फायर वाचर’ वनाग्नि को बुझाने के दौरान आग में झुलसने से घायल हो गए ।

अपर प्रमुख वन संरक्षक (वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन) निशांत वर्मा ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं ।

उन्होंने बताया कि वनाग्नि से निपटने के लिए लोगों में जागरुकता फैलाने के साथ ही जानबूझकर आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ।

वर्मा ने बताया कि अब तक प्रदेश में 298 लोगों के खिलाफ जंगलों में आग लगाने के लिए मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 50 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गयी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)