अरुणाचल प्रदेश में COVID-19 के 68 नए संक्रमित मामले आए सामनें, कुल 2 हजार 117 संक्रमितों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-PTI)

ईटानगर, 9 अगस्त: अरुणाचल प्रदेश में 36 सुरक्षाकर्मियों और एक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर समेत कम से कम 68 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में इस विषाणु से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,117 हो गई है. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने बताया कि नए मामलों में से 10 कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र, 20 पूर्वी कामेंग जिले, 12 पश्चिमी सियांग, पांच-पांच तिरप और लोअर सियांग, चार-चार पश्चिमी कामेंग और नमसई, तीन-तीन पूर्वी सियांग और तवांग, दो पापुमपारे और एक मामला चांगलांग में सामने आया.

उन्होंने कहा, "संक्रमण के नए मामलों में 36 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. पश्चिमी कामेंग जिले से एक स्वास्थ्य देखभाल कर्मी कोविड-19 से पीड़ित पाया गया है." जम्पा ने बताया कि पांच लोगों को छोड़कर बाकी सभी मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं दिखे और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है. शनिवार को अस्पतालों से कुल 104 मरीजों को छुट्टी दी गई. उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब भी 684 मरीज संक्रमित हैं जबकि 1,430 स्वस्थ हो चुके हैं और तीन मरीजों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases In India: एक दिन में सामने आए कोविड-19 के 64 हजार से ज्यादा मामले, देश में संक्रमितों की संख्या 21 लाख 53 हजार के पार, अब तक 43,379 मरीजों ने तोड़ा दम

अधिकारी ने बताया कि ईटानगर, नहार्लगुन, निर्जुली और बंदरदेव इलाकों वाले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में कोविड-19 के 118 मरीज हैं जबकि नमसई में 103, चांगलांग में 100, पूर्वी कामेंग में 92, पूर्वी सियांग में 67 और लोहित में 37 लोग अब भी संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में एक अगस्त के बाद से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में सुधार हुआ है. इस महीने की शुरुआत से लेकर अब तक 646 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

राज्य में अभी तक अगस्त में 635 नए मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा, "एक अगस्त से लेकर अब तक कुल 266 सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं." अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के 2,866 नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही अभी तक इस संक्रमण के लिए 1,04,833 लोगों की जांच की जा चुकी है. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला दो अप्रैल को आया था और मरीज 16 अप्रैल को स्वस्थ हो गया था. राज्य में इस वैश्विक महामारी का दूसरा मामला 24 मई को सामने आया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)