विदेश की खबरें | सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले

सिंगापुर, 20 अगस्त सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 56,099 हो गई।

नए मामलों में से दो व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें सिंगापुर पहुंचने पर घर में पृथक-वास में रहने को कहा गया था।

यह भी पढ़े | US Presidential Election 2020: बराक ओबामा ने अच्छा काम नहीं किया था, इसलिए मैं राष्ट्रपति बना.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में से अधिकतर परमिट लेकर रहने वाले विदेशी श्रमिक हैं।

बुधवार को कोविड-19 के 277 और मरीज ठीक हो गए।

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: कोविड-19 से मुकाबले के लिए अमेरिका ने भारत को दिए सौ और वेंटिलेटर.

अब तक देश में 52,810 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान में देश में कोविड-19 के 87 मरीज अस्पतालों में हैं और हल्के लक्षण वाले 3,107 संक्रमित व्यक्ति सामुदायिक केंद्रों में पृथक-वास में रखे गए हैं।

अंतर एजेंसी कार्यबल ने डॉरमिटरी में सभी श्रमिकों की जांच पूरी कर ली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 16,800 श्रमिकों का पृथक-वास समाप्त होने के बाद उनकी जांच की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)