देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 678 नये मामले, दो मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, दो जुलाई दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 678 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 3.98 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण के चलते दो और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 813 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। शहर में लगातार तीसरे दिन नये मामलों की संख्या 1,000 से कम रही है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,36,365 जबकि मृतकों की तादाद 26,266 हो गई। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 17,037 नमूनों की जांच की गई।

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 865 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.45 प्रतिशत रही थी। वहीं, बुधवार को संक्रमण के 1,109 मामले जबकि मंगलवार को 874 मामले दर्ज किए गए थे।

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध 9,498 बिस्तरों में से शनिवार को केवल 224 पर मरीज थे।

इसके मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 3,410 मरीज उपचाराधीन हैं और कम से कम 2,534 मरीज गृह पृथकवास में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)