नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 67 नए रोगियों की पुष्टि हुई तथा संक्रमण दर 3.1 प्रतिशत दर्ज की गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 20,04,187 हो गए हैं जबकि वायरस 26,505 लोगों की जान ले चुका है।
विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 2160 नमूनों की जांच की गई थी।
बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 390 है जबकि 299 रोगी घर में पृथक-वास में हैं।
उसमें बताया गया है कि शहर के अलग-अलग अस्पतालों में कोविड पीड़ित रोगियों के लिए आरक्षित 8835 बिस्तरों में से सिर्फ 40 पर संक्रमित भर्ती हैं।
बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 42 निरूद्ध क्षेत्र हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)