अहमदाबाद, सात जनवरी. गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 667 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,49,913 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में कोविड-19 से तीन और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,332 हो गई है. इसके मुताबिक, इस अवधि में 899 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,37,222 हो गई है. यह भी पढ़ें-Gujarat: AMC ने ahmedabadcity.gov.in पर जारी किए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
गुजरात में पिछले 24 घंटे के दौरान 47,942 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक 1,00,03,606 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.