देश की खबरें | नवी मुंबई में 2024 में मादक पदार्थ संबंधी अपराध के 654 मामले सामने आए

ठाणे (महाराष्ट्र), 26 दिसंबर महाराष्ट्र के नवी मुंबई में मादक पदार्थ से संबंधित अपराधों में वृद्धि देखी गई है और इस वर्ष ऐसे 654 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 2023 में यह संख्या 475 थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने नवी मुंबई पुलिस की वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि इन मामलों में जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान की कुल कीमत 33.27 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले साल यह 22.97 करोड़ रुपये थी।

उन्होंने कहा कि 2024 में मादक पदार्थ निषेध से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम के तहत मादक पदार्थ संबंधी अपराधों के लिए 939 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पिछले साल यह संख्या 811 थी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में 58 विदेशी नागरिक थे जिनमें अधिकतर अफ्रीकी थे जबकि 2023 में यह संख्या 37 थी।

इस वर्ष विदेशी नागरिकों से जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान का मूल्य 25.70 करोड़ रुपये था, जो 2023 में 11.61 करोड़ रुपये से अधिक है।

अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थों में कोकीन की कीमत सबसे अधिक 16.70 करोड़ रुपये है। 2023 में जब्त कोकीन की कीमत 1.25 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)