देश की खबरें | देश में कोविड-19 के 64,531 नए मामले सामने आए, कुल मामले 27,67,273 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 19 अगस्त भारत में एक दिन में कोविड-19 के 64,531 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27,67,273 हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 20 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 73.64 प्रतिशत हो गई।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: आगरा में नहीं हुई बस हाईजैक, EMI नहीं भरने के कारण फाइनेंस कंपनी ने 34 यात्रियों समेत बस को किया सीज.

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,092 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 52,889 हो गई। हालांकि मौत के मामलों में गिरावट आई है और इसकी दर अब 1.91 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 6,76,514 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 24.45 प्रतिशत है। अभी तक 20,37,870 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर बोले महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हम आगे के बारे में सोचेंगे: 19 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 18 अगस्त तक 3,17,42,782 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 8,01,518 नमूनों की जांच मंगलवार को ही हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)