रांची, 30 जून झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 64 नये मामले सामने आए जिनमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के तीन जवान भी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2,490 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार रात को जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 64 नये मरीज सामने आए हैं जिनमें रामगढ़ के पतरातू में एनटीपीसी विद्युत संयंत्र में तैनात सीआईएसएफ के तीन जवान भी शामिल हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,490 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को सामने आए 64 नये मामलों में दो रिम्स में भर्ती दो मरीज भी शामिल हैं।
रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि तीनों जवान बाहर से आने के बाद पृथकवास में थे और जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के दिल्ली में 2199 नए मरीज पाए गए, 62 की मौत.
अब तक राज्य में 2,490 संक्रमितों में से 1,974 प्रवासी श्रमिक हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं।
राज्य के अबतक 1,884 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके अलावा 591 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 15 अन्य की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में कुल 2730 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 64 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
, इन्दु,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)