चंडीगढ़, पांच मार्च पंजाब में शनिवार को कोविड-19 के 63 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 7,58,412 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य सरकार द्वारा शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 17,719 लोगों की मौत हुई है।
पंजाब में फिलहाल कोविड के 418 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में सामने आए नये मामलों में से मोहाली में 11, फिरोजपुर में सात जबकि फरीदकोट, होशियारपुर और कपूरथला से पांच-पांच मामले हैं।
उसके अनुसार, उपचाराधीन मरीजों में से 35 ऑक्सीजन सहायता पर हैं जबकि चार की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
इसबीच, चंडीगढ़ में कोविड के 10 नये मामले आने के साथ ही केन्द्र शासित क्षेत्र में अब तक कुल 91,795 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, शहर में अब तक कुल 1,165 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है। चंडीगढ़ में फिलहाल कोविड के 83 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)