नयी दिल्ली, तीन नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में आतिशबाजी पर पाबंदी के बाद से अब तक दिल्ली पुलिस ने 55 लोगों को गिरफ्तार किया है एवं 6000 किलोग्राम से अधिक पटाखे जब्त किये हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस आंकड़े के अनुसार 55 लोगों के खिलाफ पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं चलाने को लेकर 56 मामले दर्ज किये गये हैं।
इन आंकड़ों के मुताबिक अबतक जब्त किये गये 6050 किलोग्राम पटाखों में से 2400 किलोग्राम दिल्ली पुलिस के उत्तरी जिले, 1163 किलोग्राम रोहिणी जिले तथा 298 किलोग्राम मध्य जिले से बरामद किये गये।
पुलिस ने कहा कि वैसे तो राष्ट्रीय राजधानी में ज्यादातर विनिर्माण एवं भंडारण इकाइयां बंद कर दी गयी हैं लेकिन इस धंधे में लगे लोग उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा से सस्ती दरों पर भारी मात्रा में पटाखे जुटाने में कामयाब हो गये हैं।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 28 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल पहली जनवरी तक पटाखों की बिक्री एवं जलाने पर पूर्ण रोक का आदेश दिया था।
पुलिस ने कहा कि मध्य दिल्ली में 286 किलोग्राम पटाखे जब्त किये गये हैं जहां चांदनी चौक, पहाड़गंज, करोल बाग एवं अन्य बाजारों में अवैध रूप से इन पटाखों को बेचा जा रहा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)