COVID-19 लॉकडाउन के कारण लेह में फंसे 60 श्रमिक विमान से लौटेंगे झारखंड: CM हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन (Photo Credits: IANS)

रांची, 29 मई: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से लेह में फंसे राज्य के 60 श्रमिक शुक्रवार से झारखंड लौट रहे हैं.

सोरेन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "हम अपने प्रवासी कामगारों की सुरक्षित घर वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी क्रम में लेह में फंसे साठ श्रमिकों को वापस लाने की व्यवस्था सरकार ने कर ली है जो आज से राज्य में विभिन्न विमानों से लौटना प्रारंभ कर देंगे."

यह भ पढ़ें: बिहार: श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रोककर उसमें सफर कर रही एक गर्भवती महिला की कराई गई डिलीवरी

सोरेन ने कहा, "इस कार्य में सहयोग के लिए लद्दाख प्रशासन, स्पाइस जेट, इंडिगो और सीमा सड़क संगठन की पूरी टीम को धन्यवाद." गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने 21 मई को केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर लेह में फंसे राज्य के श्रमिकों को विमान से वापस लाने की अनुमति मांगी थी.