Tajikistan Earthquake: चीन की सीमा के निकट ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में मुर्गोब के 67 किलोमीटर (41 मील) पश्चिम में था और यह 20 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.

Earthquake (Photo Credit : Twitter)

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान (Tajikistan) में मुर्गोब के 67 किलोमीटर (41 मील) पश्चिम में था और यह 20 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.

चीन के सरकारी मीडिया ‘सीसीटीवी’ ने स्थानीय सूचना अधिकारी के हवाले से बताया कि देश के शिनजियांग के काश्गर प्रांत और किजिलसु किरगिज स्वायत्त प्रांत के कुछ सीमावर्ती इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन इस दौरान किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है. यह भी पढ़े : Earthquake: अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का बेहद शक्तिशाली भूकंप, चीन से सटे इलाकों में भी असर

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 7.2 थी और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था.

विभिन्न एजेंसियों के प्रारंभिक भूकंपीय माप अकसर भिन्न होते हैं.

Share Now

\