मुंबई, 31 अगस्त गैर-खाद्यान्न क्षेत्र में बैंक कर्ज जुलाई महीने में सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़ा जबकि पिछले वर्ष इसी माह में इसमें 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार जुलाई में बैंक कर्ज 91.48 लाख करोड़ रुपये रहा।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: भारतीय रेलवे में 35208 पदों पर वेकेंसी, 7वीं सीपीसी के तहत मिलेगी सैलरी.
विभिन्न क्षेत्रों को जुलाई 2020 में दिये गये बैंक कर्ज के बारे में सोमवार को जारी रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार उद्योग को कर्ज में वृद्धि आलोच्य महीने में धीमी पड़कर 0.8 प्रतिशत रही। एक साल पहले जुलाई 2019 में इसमें 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों को कर्ज में आलोच्य महीने में 5.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक साल पहले जुलाई 2019 में इसमें 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, अब बुढ़ापे में पेंशन से जुड़ी ये टेंशन होगी दूर.
आंकड़े के अनुसार सेवा क्षेत्र को दिये गये कर्ज में मजबूत वृद्धि जारी है। हालांकि वृद्धि दर में गिरावट आयी है। इस क्षेत्र को जुलाई 2020 में कर्ज में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि एक साल पहले इसमें 15.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
व्यक्तिगत कर्ज के मामले में आलोच्य महीने में 11.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक साल पहले जुलाई 2019 में इसमें 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार जून 2020 को समाप्त तिमाही में बैंकों द्वारा दिये जाने वाले कर्ज में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि जमा में 11.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक कर्ज में 11.7 प्रतिशत और जमा में 10.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)