7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, अब बुढ़ापे में पेंशन से जुड़ी ये टेंशन होगी दूर
रुपया (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों को राहत देने के मकसद से 'डिजीलॉकर' (DigiLocker) सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है. इससे लाखों सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा और बुढ़ापे में पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) को सुरक्षित रखने की टेंशन दूर होगी. अब सभी केंद्रीय पेंशनभोगी पीपीओ को ‘डिजिलॉकर’ में सुरक्षित रख सकते हैं.

हाल ही में जारी एक आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय नागरिक पेंशनभोगी अब अपने पीपीओ को ‘डिजिलॉकर’ में सुरक्षित रख सकते हैं. पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने यह पाया है कि कई पेंशनभोगियों ने समय के साथ अपने पीपीओ की मूल प्रति को कहीं खो दिया, जो एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. परिणामस्वरूप पेंशनभोगियों का खासा परेशानी उठानी पड़ी है. 7th Pay Commission: इस सरकारी पेंशन स्कीम में आप भी कर सकते है निवेश, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की किल्लत

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीपीओ की अनुपस्थिति में इन पेंशनभोगियों को अपने सेवानिवृत्त जीवन के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा हाल में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों के लिए कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पीपीओ की कागजी प्रति पाने में समस्या थी.

बयान के मुताबिक ऐसे में विभाग ने केंद्र सरकार की नागरिक सेवा से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के जीवन को आसान बनाने के लिए सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के जरिए तैयार किए गए इलेक्ट्रॉनिक पेंशन भुगतान आदेश (ई-पीपीओ) को डिजीलॉकर के साथ एकीकृत करने का फैसला किया गया है. (एजेंसी इनपुट के साथ)