विदेश की खबरें | मेक्सिको-ग्वाटेमाला सीमा पर आया 6.4 तीव्रता का भूकंप
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

मेक्सिको के सीमावर्ती शहर सुचियाटे के निकट सुबह लगभग छह बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये।

भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है, लेकिन सीमा के निकट पहाड़ी और दूरदराज के हिस्सों में भूस्खलन का खतरा है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.4 थी और भूकंप का केंद्र जमीन से 47 मील की (75 किलोमीटर) गहराई में स्थित था।

इस बीच ग्वाटेमाला की राष्ट्रीय आपदा रोकथाम एजेंसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि क्वेटजल्टेनांगो क्षेत्र में राजमार्गों पर मामूली भूस्खलन हुआ है और सैन मार्कोस के एक अस्पताल में दीवारों में दरारें आ गई।

सुचियेट की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी डिडिएर सोलारेस ने बताया कि अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)