जयपुर, चार फरवरी राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,937 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में महामारी के कारण 21 लोगों की मौत हो गयी । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 5,937 नए संक्रमित मिले।
विभाग के अनुसार नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 942, जोधपुर में 503, राजसमंद में 360, डूंगरपुर में 352, अलवर में 334 और उदयपुर में 330 संक्रमित शामिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार राज्य में 10,560 और लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं । इसके अनुसार प्रदेश में 54,869 मामले उपचाराधीन है ।
विभाग के अनुसार महामारी से 21 लोगों की मौत हुयी है जिनमें जयपुर में छह, कोटा में तीन, अजमेर,जोधपुर, करौली में दो दो, बाड़मेर, भतरपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, नागौर में एक एक संक्रमित की मौत शामिल है।
राज्य में इस घातक संक्रमण में अब तक कुल मिलाकर 9,553 लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)