देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,902 नये मामले, 156 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 29 अक्टूबर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5902 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़ कर 16,66,668 हो गयी । स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 156 लोगों की मौत हो गयी है जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 43,710 हो गयी है।

यह भी पढ़े | MP By Poll Election 2020: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कमलनाथ पर निशाना, कहा-इस व्यक्ति के अहंकार को 3 तारीख को जनता चूर-चूर करेगी; देखें वीडियो.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सफल इलाज के बाद कुल 7,883 मरीज ठीक हुये हैं जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 14,94,809 हो गयी है ।

अधिकारी के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 1,27,603 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

यह भी पढ़े | Kojagiri Purnima 2020 HD Images: कोजागरी पूर्णिमा की दें अपनों को बधाई, भेजें ये खूबसूरत हिंदी GIF Greetings, WhatsApp Status, Wallpapers, Facebook Messages और Photos.

मुंबई शहर में कोविड—19 के 1,120 नये मरीज सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,55,360 हो गयी है जबकि संक्रमण से 33 और लोगों के मरने के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार को 10,229 हो गयी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 88,37,133 नमूनों की जांच की जा चुकी है ।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई मंडल में संक्रमण के 2076 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 5,79,154 हो गयी है । अधिकारी ने बताया कि संभाग में अब तक कुल 17,891 लोगों की मौत हो चुकी है ।

अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार पुणें मंडल में 4,23,108 लोग अब तक संक्रमित हुये हैं और 9,495 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि नासिक मंडल में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 2,23,014 हो गयी है जबकि संक्रमण से अब तक 4,211 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के कोल्हापुर मंडल में कुल मामलों की संख्या 1,08,596 जबकि संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या 3,639 हो गयी है । इसी प्रकार औरंगाबाद मंडल में संक्रमितों की संख्या 62,170 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,558 पर पहुंच चुका है ।

लातूर मंडल में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 68,675 मामले सामने आये हैं जबकि अब तक 2,030 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि अब तक अकोला मंडल में 52,311 मामले सामने आये हैं और 1,238 लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि नागपुर मंडल में 1,47,503 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं और 3,502 लोगों की मौत हो चुकी है ।

उनके अनुसार दूसरे प्रदेशों के 2137 मरीजों का महाराष्ट्र में इलाज किया गया जिसमें से 146 की मौत हो चुकी है ।

महाराष्ट्र का कोविड—19 का आंकड़ा आज इस प्रकार रहा—

कुल मामले 16,66,668

नये मामले 5,902,

मरने वालों की संख्या 43,710,

संक्रमण मुक्त हुये 14,94,809

उपचाराधीन मरीज 1,27,603,

कुल नमूनों की जांच 88,37,133 ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)