विदेश की खबरें | पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 582 नए मामले सामने आए

इस्लामाबाद, 22 सितंबर पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 582 नए मामले सामने आए जिसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,06,886 हो गई।

यह भी पढ़े | Coronavirus Impact: कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग, छात्राओं को करना पड़ रहा है ये गंदा काम.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 6,424 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | भारत के खिलाफ आग उगलने वाले इमरान की कुर्सी खतरे में, पाक सरकार को हटाने के लिए विपक्षी दलों ने किया गठबंधन.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 306,886 हो गई है और मृतकों की संख्या 6,424 पर पहुंच गई है।”

मंत्रालय ने कहा कि अब तक संक्रमण से 293,159 लोग ठीक हो चुके हैं।

सिंध में संक्रमण के 134,243 मामले सामने आए।

इसके अलावा पंजाब में 98,487, खैबर पख्तूनख्वा में 37,387, इस्लामाबाद में 16,207, बलूचिस्तान में 14,499, गिलगित बल्तिस्तान में 3,513 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,550 मामले सामने आए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)