देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आये , 62 और रोगियों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 21 नवंबर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 17,74,455 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शनिवार को संक्रमण के चलते 62 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,573 हो गई है।

यह भी पढ़े | Maharashtra Coronavirus Update: दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू, 5,760 नए केस पाए जाने के बाद पीड़ितों की संख्या 17 लाख के पार, अब तक 46,573 मौतें.

अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से मुक्त होने के बाद आज 4,088 लोगों को छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही अबतक 16,47,004 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 79,873 रोगियों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Rok-Tok Abhiyan and Yamraj-Chitragupt: कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में कलाकारों ने ‘यमराज’ और ‘चित्रगुप्त’ बन लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति किया जागरूक, देखें वीडियो.

मुम्बई में 1093 नये मरीज जाने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,74,579 हो गये। शहर में 17 और मरीजों की जान चले जाने से इस संक्रमण से अबतक 10,656 रोगियों की मौत हो चुकी है।

राज्य में अबतक 1,01,20,470 नमूनों की जांच हो चुकी हैं

मुम्बई और उसके आसपास के शहरों से बने मुम्बई संभाग कोरोना वायरस के मामले 1977 बढ़कर 6,15,499 हो गये। इस संभाग में अबतक कोविड-19 के 18,485 मरीजों ने जान गंवायी है।

पुणे संभाग में शनिवार तक कोविड- 19 के मामले 4,44,534 रहे जबकि अबतक 10,493 लोगों को इस वायरस के चलते जान गंवानी पड़ी है। नासिक संभाग में इस महामारी के मामले 2,38,660 हो गये जबकि अबतक 4470 मरीजों ने जान गंवायी है।

कोल्हापुर संभाग में कोरेाना वायरस के मामले 1,12,172 तक चले गये जबकि अबतक 3900 मरीजों की जान चली गयी। औरंगाबाद संभाग में शनिवार को कोविड-19 के मामले 66,169 हो गये जबकि अबतक 1,678मरीजों की जान चली गयी।

लातुर संभाग में शनिवार को कोविड-19 के मामले 73,149 रहे जबकि अबतक 2236 मरीजों की मौत हुई। अकोला संभाग में कोरोना वायरस के मामले 56,439 तक पहुंच गये जबकि अबतक 1332 लोगों ने इस वायरस जान गंवायी है। नागपुर संभाग में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,65,857 हेा गयी जबकि 3819 लोग इस संक्रमण से मर गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)