Maharashtra Coronavirus Update: दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू, 5,760 नए केस पाए  जाने के बाद पीड़ितों की संख्या  17 लाख के पार, अब तक 46,573 मौतें
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की तरह दिल्ली (Delhi) भी कोरोना महामारी को लेकर परेशना था. लेकिन दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामले एक बार बढ़ने के बाद धीरे-धीरे मामले कम हो गए थे. लेकिन दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे. कुछ इसी तरह महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले बढ़ने के बाद पिछले कुछ हफ्तों से कोविड-19 के मामलों में काफी कमी आ गई थी. लेकिन महाराष्ट्र में भी अब एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. जो किसी खतरे की घंटी से कम नहीं हैं. क्योंकि कोरोना को लेकर महाराष्ट्र अन्य राज्यों की अपेक्षा सबसे ज्यादा परेशान था.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 5,879 केस पाए गए. जो अब तक करीब दो हफ्ते में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाए गए. हालांकि राहत की बात हैं मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई हैं. शनिवार को कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 4,088 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 17,74,455 हो गये हैं. जिसमें एक्टिव केस 79,873, ठीक होने वाले 16,47,004 मरने वाले 46,573 लोग शामिल हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,548 नए मामले पाए गए, 74 की मौत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब तक कोरोना के जो मामले एक हजार के अन्दर पहुंच गए थे. वहीं मुंबई में भी  कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं. शनिवार को मुंबई में कोरोना के 1092 नए केस पाए गए पाए जाने के साथ 17 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं 1053 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. शहर में कोरोना की कुल केसों की बात करें तो 2,74,572 मामले पाए जा चुके हैं. जिसमें 2,51,509 ठीक होने वाले और 10,654 मौंतें शामिल हैं. एक्टिव केस 9,325 हैं.

मुंबई में कोरोना के मामले:

वहीं कोरोना के पूरे भारत में शनिवार को 24 घंटे में  46,232 नए केस मिले है और 564 मरीजों की मौत हुई है. जिसके बाद इस महामारी के कुल मामलों की संख्या राज्य में बढ़कर 90,50,598 हो गई. जिसमें 84,78,124 लोग ठीक होने वाले, 4,39,747 एक्टिव केस, 4,39,747 मौतें शामिल हैं.