देश की खबरें | केरल में सामने आये कोविड-19 के 5,624 नये मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 15 जनवरी केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 5624 नये मामले सामने आये जबकि 23 मरीजों की मौत हो गयी। इसी के साथ राज्य में अब संकमितों की संख्या बढ़कर 8,36,883 और मृतकों की संख्या 3,415 हो गयी है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे लोगों में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि ब्रिटेन से लौटे लोगों में अब तक 56 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं और उनमें से नौ में कोरोना वायरस के नए प्रकार का संक्रमण पाया गया।

बयान में यह भी कहा गया है कि शुक्रवार को कोविड-19 के 4603 मरीज स्वस्थ हुए और अबतक कुल 7,65,757 मरीज ठीक हो चुके हैं । फिलहाल राज्य में 67,496 मरीज उपचाररत हैं।

मंत्री ने बताया कि शुक्रवार को 62,934 नमूनों की जांच की गयी एवं राज्य में संक्रमण दर 8.94 फीसद है जबकि अबतक 87,51,519 कोविड-19 जांच हो चुकी है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ आज जो लोग संक्रमित पाये गये हैं उनमें 58 बाहर से राज्य में आये हैं जबकि 5110 लोग अन्य संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। बाकी 394 के संक्रमण के स्रोत का पता करना अभी बाकी है। नये संक्रमितों में 62 स्वास्थ्यकर्मी भी हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)