चेन्नई, 29 सितंबर तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,546 नए मामले सामने आए और महामारी से 70 और लोगों की जान चली गई।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर छह लाख के और करीब पहुंच गई।
यह भी पढ़े | Tamil Nadu Extends Lockdown: तमिलनाडु में लॉकडाउन कुछ रियायतों के साथ 31 अक्टूबर तक बढ़ाया गया.
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के मद्देनजर राज्य में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 90.50 प्रतिशत से अधिक है और इस महामारी से होने वाली मौत की दर 1.60 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 5,91,943 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से चेन्नई में 1,66,029 मामले सामने आए।
बुलेटिन के अनुसार, अब तक कोविड-19 से 9,453 मरीजों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में वर्तमान में 46,281 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक कोविड-19 के 5,36,209 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY