भोपाल, 18 मई. मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,412 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,42,718 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में और 70 व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,139 हो गयी है. यह भी पढ़ें- SUTRA Model ने चेताया- तमिलनाडु, पंजाब और असम में अगले 2 हफ्तों में कोरोना के मामले चरम पर पहुंच सकते हैं.
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1262 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 661, ग्वालियर में 175, सागर में 201 एवं जबलपुर में 306 नये मामले आये.
ANI का ट्वीट-
Madhya Pradesh records 5,412 new #COVID19 cases, 70 deaths and 11,358 recoveries today
Active cases 82,967
Total cases 7,42,718
Death toll 7,139
Total recovered cases 6,52,612 pic.twitter.com/Wy7RFDEgIZ
— ANI (@ANI) May 18, 2021
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,42,718 संक्रमितों में से अब तक 6,52,612 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 82,967 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 11,358 रोगी स्वस्थ हुए हैं.