नगालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 1,084
कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोहिमा, 23 जुलाई: नगालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फोम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 1,084 हो गई. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 23 दीमापुर से, 19 कोहिमा से, सात जुनहेबोटो से, दो-दो मोन और मोकोकचुंग तथा एक पेरेन जिले से सामने आए हैं.

नगालैंड में 598 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 486 इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. इसी बीच 32 वर्षीय एक महिला जो गुवाहाटी से यहां आई थी और दीमापुर जिले में भुगतान वाले पृथक केंद्र में रह रही थी, वह बुधवार तड़के मृत पाई गई.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update: कोरोना रिकवरी रेट में सुधार जारी, 24 घंटे में ठीक हुए सबसे अधिक 28 हजार से ज्यादा लोग

होटल पहुंचने के दौरान महिला कथित तौर पर बीमार थी और जब उसकी हालत की जानकारी लेने चिकित्सकीय टीम गई तो दरवाजा अंदर से बंद था और जबरन दरवाजा खोलने पर महिला मृत मिली.