देश की खबरें | मणिपुर में कोविड-19 के 52 नए मामले, कुल संख्या 552
जियो

इम्फाल, 17 जून मणिपुर में कोविड-19 के 52 ताजा मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 552 हो गई है।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | गलवान घाटी में भारत और चीन के प्रमुख जनरलों के बीच चल रही वार्ता खत्म: 17 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

यहां स्थित कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के ताजा सामने आए मामलों में 20 महिलाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि सभी संक्रमित हाल ही में अन्य राज्यों से लौटे थे और उन्हें पृथक-वास केंद्र में रखा गया था।

यह भी पढ़े | UN Security Council Elections 2020: यूएनएससी (UNSC) में भारत का पुन: प्रवेश लगभग तय.

उन्होंने कहा कि संक्रमण के ताजा सामने आए मामलों में से 20 उखरुल जिले, 10 बिशनपुर, छह थौबल, चंदेल कक्चिंग और कांगपोकपी से चार-चार, इम्फाल पश्चिम से दो और चूड़ाचांदपुर और कमजोंग से एक-एक मामला है।

इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 360 हो गई है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 33 मरीज ठीक हो गए और अब तक इस महामारी की चपेट में आने वाले 192 लोग ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)