![Rajasthan Omicron Cases: राजस्थान में ओमिक्रॉन का फूटा बम, 52 नए केस पाए गए Rajasthan Omicron Cases: राजस्थान में ओमिक्रॉन का फूटा बम, 52 नए केस पाए गए](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/12/BeFunky-collage-2021-12-31T190957.978-380x214.jpg)
Rajasthan Omicron Cases: राजस्थान में और 52 लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में शनिवार तक कुल 121 लोगों के ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को राज्य में ओमीक्रोन के कुल 52 नए मामले आए जिनमें से जयपुर में 38, प्रतापगढ, सिरोही, बीकानेर में 3-3, जोधपुर में दो तथा अजमेर, सीकर एवं भीलवाडा में 1-1 मामलों की पुष्टि हुई है.
उन्होंने बताया कि राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण में 301 नये मामले सामने आये है जिनमें राजधानी जयपुर के 192, जोधपुर के 32, अलवर में 14, कोटा में 13 ,भीलवाडा में 9, और भरतपुर में 8 मामले शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के 1247 मरीज उपचाराधीन हैं. यह भी पढ़े: Omicron Scare: राजस्थान में ‘ओमीक्रोन’ संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई महिला दिल्ली में संक्रमित मिली
प्रवक्ता के अनुसार, ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों में से नौ विदेश यात्रा से लौटे हैं, चार व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आएथे जबकि 12 व्यक्ति दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं. दो लोग ओमीक्रोन से पहले संक्रमित लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। इन सभी को ओमीक्रोन विशेष वार्ड में रखा जा रहा है.
राज्य में आज तक 121 व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित हुए हैं. वहीं इस संक्रमण से 61 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)