पुडुचेरी, 16 सितम्बर पुडुचेरी में कोविड-19 के 518 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,111 हो गई। वहीं, 13 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 418 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 401 मरीज ठीक भी हुए हैं।
उन्होंने बताया कि यहां मरीजों के ठीक होने की दर 75.43 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.98 प्रतिशत है।
कुमार ने बताया कि कुल 21,111 मरीजों में से अभी यहां अभी 4,770 रोगियों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 15,923 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
इस बीच, तेलंगाना में 2,273 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले 1.62 लाख हो गए। वहीं 12 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 996 हो गई।
केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में 80 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,499 हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 44 हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)