देश की खबरें | बिहार में कोविड-19 के 517 नए मामले सामने आए, पांच और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 16 नवंबर बिहार में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित पांच और मरीजों की जान चली गयी जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 1,189 लोगों की मौत इस महामारी में हो चुकी है।

वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 517 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,27,433 हो गयी है।

यह भी पढ़े | दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3797 नए केस, 99 की मौत: 16 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से पटना, अररिया, भोजपुर, कैमूर तथा वैशाली जिले में एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,189 हो गयी।

बिहार में रविवार अपराहन चार बजे से सोमवार चार बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 517 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2,27,433 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, महिला CCTV में कैद, FIR दर्ज.

बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,08,096 नमूनों जांच की गयी और कोरोना वायरस से संक्रमित 597 मरीज ठीक हुए।

बिहार में अबतक 1,29,77,501 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,20,461 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,782 है और प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने की दर 96.93 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)