देश की खबरें | उप्र में कोविड-19 के 5130 नये मामले सामने आए, मृतकों का आंकडा 2176 हुआ
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 11 अगस्त उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड—19 के 5130 नये मामले सामने आये जबकि मंगलवार को मृतकों का आंकडा बढकर 2176 हो गया ।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 5130 नये मामले सामने आये । वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 48, 998 हो गयी है ।

यह भी पढ़े | Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत और बिगड़ी, अभी भी वेंटिलेटर पर.

प्रसाद ने बताया कि कुल 80,589 लोग पूर्णतया स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं जबकि 56 और मौतों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से हुई मौतों का आंकडा 2176 हो गया है । प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 1,31,763 हैं ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 831 नये मामले लखनऊ से आये । कानपुर नगर से 248, वाराणसी से 169, प्रयागराज से 252, गोरखपुर से 201, बरेली से 198, बलिया से 150, बस्ती से 227 और बाराबंकी से 116 नये मामले सामने आये हैं ।

यह भी पढ़े | Plasma Bank for COVID-19 Treatment: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्लाज्मा बैंक खोलने की पहल बनी कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी.

बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटों में सबसे अधिक 12 मौतें लखनऊ में हुईं । कानपुर नगर में पांच, प्रयागराज व देवरिया में चार चार, वाराणसी व मेरठ में तीन तीन और बरेली में दो मौतें हुईं ।

बुलेटिन में बताया गया कि अब तक सबसे अधिक 278 मौतें कानपुर नगर में हुईं हैं । लखनऊ में 161, मेरठ में 119, वाराणसी में 107, आगरा में 101, प्रयागराज में 85, बरेली और झांसी में 83—83 मौतें हुईं ।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 1,01,039 नमूनों की जांच की गयी जिनमें 60,542 नमूने एंटीजन टेस्ट से जांचे गये । अब तक 33,14,435 परीक्षण किये जा चुके हैं ।

प्रसाद ने बताया कि प्रसाद ने बताया कि जांच का डब्ल्यूएचओ का मानक प्रति दस लाख जनसंख्या पर 140 जांच प्रतिदिन का है । उसके हिसाब से उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन लगभग 32 हजार टेस्ट किये जाने चाहिए । हम उस मानक से तीन गुने से ज्यादा जांच रोज कर रहे हैं । देश में प्रतिदिन सबसे अधिक जांच करने वाला प्रदेश उत्तर प्रदेश है ।

उन्होंने बताया कि इस समय 20, 818 लोग घरों में एकांतवास में हैं और घरों में रहकर स्वास्थ्यलाभ कर रहे हैं । निजी अस्पतालों में 1533 लोग भर्ती हैं जहां उपचार के लिए भुगतान करना होता है । सेमी पेड सुविधाओं यानी होटलों या एल-1 प्लस सुविधा में इस समय 197 लोग हैं ।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को पूल टेस्टिंग के माध्यम से पांच पांच नमूनों के 3248 पूल लगाये गये, जिनमें से 667 में संक्रमण की पुष्टि हुयी पाजिटिव मिले। इसके अलावा दस दस नमूनों के 241 पूल लगाये गये, जिनमें से 26 में संक्रमण की पुष्टि हुयी ।

उन्होंने बताया कि निगरानी कार्य निरंतर जारी है और 52, 473 इलाकों में निगरानी के जरिए 1,67,07,379 घरों में 8,41,00,169 लोगों का सर्वेक्षण किया गया । प्रदेश में अब तक 61,794 कोविड हेल्पडेस्क स्थापित की जा चुकी हैं । इनमें छह लाख 36 हजार से ज्यादा लक्षण युक्त लोगों की पहचान की गयी । कोविड हेल्प डेस्क सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में बनाये जाते हैं । हर कोविड हेल्पडेस्क पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर अनिवार्य रूप से होता है ।

प्रसाद ने बताया कि जिन लोगों को घरों में पृथकवास में रखा जाता है, जोनल सेंटर से एक टीम उनके घर पर जाती है और परीक्षण करती है । यह टीम आवश्यक दवाएं निशुल्क देती है तथा घर वालों को संक्रमण से बचने के लिए भी दवाइयां देती है ।

अमृत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)