देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 510 नये मामले, छह अन्य की मौत

भुवनेश्वर, 20 सितंबर ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,20,754 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 623 जबकि शनिवार को 695 मामले सामने आये थे। उन्होंने बताया कि नये मामलों में 79 ऐसे हैं जिनमें संक्रमितों की उम्र शून्य से 18 साल के बीच है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि प्रदेश में छह और लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़ कर 8,141 हो गयी है। इसके अलावा 53 कोविड मरीजों की अन्य बीमारियों से मौत हुयी है।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 5,494 मामले उपचाराधीन हैं । राज्य में रविवार को 746 मरीज संक्रमण से ठीक हुये जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 10,07,066 पर पहुंच गयी है।

प्रदेश में अब तक 1.93 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में संक्रमण दर 5.28 फीसदी है।

विभाग के अनुसार प्रदेश में 71.84 लाख लोगों का पूरी तरह टीकाकरण किया जा चुका है जबकि 2.03 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड टीकों की पहली खुराक दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)