देश की खबरें | उप्र में कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत, संक्रमण के 4,197 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 10 अगस्त उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,197 नए मामले सामने आए हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 51 और लोगों की मृत्यु हो गई। इस प्रकार प्रदेश में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,120 हो गई है।

यह भी पढ़े | कर्नाटक के सीएम बीएस येदुरप्पा का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी: 10 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 के 4,197 नए मामले प्रकाश में आए हैं। प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 के 47,878 मरीजों का उपचार चल रहा है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों में से 19,635 लोग इस वक्त गृह-पृथक-वास में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गृह-पृथक-वास में रखे गए लोगों के परिजनों को भी संक्रमण से बचाने के लिए कुछ दवाएं देती है।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों के खिलाफ बीजेपी नेता मदन दिलावर की सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुनवाई कल तक के लिए स्थगित.

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गृह-पृथक-वास में रहने वाले लोगों की कुल संख्या 32,774 हो गई है। इनमें से 13,139 लोग ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश में 91020 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 32 लाख 9,587 जांच नमूनों की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)