देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 50 नए मामले

आइजोल, 13 मई मिजोरम में कोविड-19 के शुक्रवार को 50 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,27,899 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में तीन मई से किसी और मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 697 पर स्थिर है।

अधिकारी ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 14.24 प्रतिशत और मरीजों के स्वस्थ होने की दर 99.59 प्रतिशत है।

पूर्वोत्तर राज्य में इस समय 219 उपचाराधीन मरीज हैं और 2,26,983 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में 19.26 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हो चुकी है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी ललमुआनावमा जोंगटे के अनुसार, बृहस्पतिवार तक 8.53 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)