जम्मू-कश्मीर: इस साल अब तक सुरक्षा बलों के अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई कमांडरों सहित 50 आतंकवादी किए गए ढेर
सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से कांप उठते हैं आतंकवादी ( प्रतीकात्मक तस्वीर / क्रेडिट- Wikimedia Commons )

जम्मू, 24अप्रैल: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में इस वर्ष अब तक आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के अभियानों में जैश-ए- मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के कई शीर्ष कमांडरों समेत 50 आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों के खिलाफ अभियानों में सुरक्षा बलों के 17 जवान शहीद हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने पिछले चार महीनों में नौ आम नागरिकों की हत्या की है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि मारे गए आतंकवादियों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, 5 आतंकवादी भी मारे गए

बता दें कि इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा कई बार उन्लंघन किया गया जिस पर जवानों ने जवाबी कार्यवाही की. वहीं कुछ दिनों पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) में शनिवार को घुसपैठियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस भीषण मुठभेड़ में सेना के पांच जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में पांच आतंकवादी भी मारे गए हैं.