चंडीगढ़, 23 अगस्त पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रविवार को 50 और लोगों की मौत हो गयी, जबकि 1136 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 41,779 हो गयी है ।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से 1,086 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश के पटियाला, लुधियाना, जालंधर एवं गुरदासपुर में क्रमश: 19, नौ, सात और छह मरीजों की मौत हो गयी । बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा फिरोजपुर एवं होशियारपुर जिलों में दो—दो, फाजिल्का, कपूरथला, मुक्तसर, संगरूर एवं तरन तारन में एक एक मरीजों की मौत हुयी है।
कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में मौत का यह दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है, इससे पहले 17 अगस्त को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 51 लोगों की मौत हुयी थी।
बुलेटिन के अनुसार जिन जिलों में नये मामले सामने आये हैं उनमें लुधियाना (242), पटियाला (188), जालंधर (107), अमृतसर (68), मोगा (60), कपूरथला la (58), संगरूर (51) और होशियारपुर (51) शामिल है ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,226 मरीज ठीक हुये हैं । बुलेटिन के अनुसार पंजाब में अब तक 26,528 मरीज ठीक हो चुके हैं ।
इसके अनुसार राज्य में 14,165 मरीजों का उपचार चल रहा है।
इसमें कहा गया है कि 46 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 374 आक्सीजन पर हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)