देश की खबरें | दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गतिविधियों पर सीपीसीबी की 50 टीम नजर रखेंगी : सरकार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर आगामी शीत ऋतु में बेहतर वायु गुणवत्ता सुनिश्चित करने के प्रयास के तहत दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यह जानकारी बुधवार को पर्यावरण मंत्रालय ने दी।

इसने कहा कि इस वर्ष 15 अक्टूबर से अगले वर्ष 28 फरवरी तक केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की 50 टीमें व्यापक क्षेत्र दौरे के लिए तैनात की जाएंगी।

यह भी पढ़े | Maharashtra ‘Mission Begin Again’ Fresh Guidelines: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, कल से Metro ट्रेन सेवा शुरू करने की मिली इजाजत, धार्मिक स्थलों पर पाबंदी जारी.

पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि टीम दिल्ली और एनसीआर के शहरों -- नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, झज्जर, पानीपत, सोनीपत, भिवाड़ी, अलवर, भरतपुर का दौरा करेगी।

इसने कहा कि ये टीम उन स्थानों पर ज्यादा ध्यान देगी जहां समस्या ज्यादा है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 35 उम्‍मीदवारों की तीसरी सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट.

इसने कहा, ‘‘आगामी सर्दी के मौसम में प्रदूषण गतिविधियों के खिलाफ कड़ी नजर रखी जाएगी। बिना उपयुक्त नियंत्रण उपाय के बड़ी निर्माण गतिविधियों, सड़कों के किनारे और खुले प्लॉट में कचरा और निर्माण अपशिष्ट डालने, कचरे को खुले में जलाने और औद्योगिक कचरे से जुड़ी रिपोर्टिंग समीर ऐप के माध्यम से की जाएगी।’’

इसने कहा, ‘‘प्रदूषण गतिविधियों पर फीडबैक संबंधित एजेंसियों के साथ त्वरित कार्रवाई के लिए साझा किया जाएगा। इससे समय रहते कार्रवाई करने में मदद मिलेगी और संबंधित एजेंसियों द्वारा उपयुक्त स्तर पर निगरानी की जा सकेगी।’’

मंत्रालय ने कहा कि सीपीसीबी के मुख्यालयों में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है ताकि हर घंटे प्रदूषण की निगरानी हो सके और राज्य की एजेंसियों के साथ समन्वय बनाया जा सके।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)