मुंबई: महाराष्ट्र कोरोना महामारी को लेकर जरूर परेशान हैं. लेकिन राज्य की आर्थिक हालत पटरी पर लाने के लिए अनलॉक 5 को लेकर बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए कल से मेट्रो रेल (Metro Rail) के संचालन की इजाजत दे दी है. जो कल यानी गुरुवार से राज्य में मेट्रो सेवा चरणबद्ध तरीके से चालू होगी. वहीं इसके साथ ही प्रदेश में मौजूद सभी पब्लिक लाइब्रेरी को खोलने की भी इजाजत दी गई है. सरकार की तरफ से कल से शुरू होने वाले मेट्रो ट्रेन शुरू करने को लेकर गाइडलाइन्स भी जारी हुई हैं. जिन्हें पालन करना अनिवार्य होगा. वहीं सरकार के आदेश गाइडलाइन्स में धार्मिक स्थलों को फिलहाल खोलने को लेकर कोई इजाजत नहीं दी गई हैं.
मेट्रो रेल को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन्स में संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन समेत नियमों का पूरा ध्यान रखना होगा. मेट्रो का संचालन किस फ्रीक्वेंसी में होगा, इसे लेकर भी जल्द विस्तृत सूचना दे दी जाएगी. महाराष्ट्र सरकार के बिगन अगेन दिशानिर्देशों के तहत सरकारी और निजी पुस्तकालयों को खोलने की अनुमति भी दी जाएगी, साप्ताहिक बाज़ारों को चलाया जा सकता है और व्यापार प्रदर्शनियों को भी अनुमति दी गई है. यह भी पढ़े: मुंबई: सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे में फिर से शुरू की गई लोकल ट्रेन सेवाएं, 450 ट्रेनें फिर दौड़ेंगी पटरी पर
महाराष्ट्र में कल से मेट्रो सेवा होगी शरू:
Govt and private libraries will be allowed to be open, weekly Bazaars can run, business to Business exhibitions also permitted as part of Maharashtra government's fresh 'Begin Again' guidelines. #COVID19 https://t.co/qRpUt6JNd6
— ANI (@ANI) October 14, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र से पहले उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मेट्रो रेल सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मेट्रो ट्रेन सेवा का संचालन शुरू हैं. जो करीब 8 महीने बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर सेर मेट्रो सेवा शुरू होने जारी हैं.