Earthquake In China: चीन में तेज भूकंप के झटके किए गए महसुस, रिएक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता दर्ज
भूकंप (Photo Credits: Pixabay)

बीजिंग, 12 जुलाई: चीन के उत्तरी हेबेई प्रांत के तंगशान शहर को रविवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) ने हिलाकर रख दिया. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि बीजिंग समेत आस-पास के अन्य इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि भूकंप सुबह छह बजकर 38 मिनट पर आया जो गुये जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. इसके बाद सात बजकर दो मिनट पर जिले में 2.2 तीव्रता का दूसरा झटका आया. खबर में कहा गया है कि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: Earthquake In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर देर रात भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिएक्टर पैमानें पर 3.2 तीव्रता दर्ज

अग्निशमनकर्मियों को जिले के लिए रवाना किया गया है. रेल विभाग ने इलाके से गुजरने वाली यात्री रेल सेवा पर रोक लगाने के लिए तत्काल आपात योजना शुरू की और रेल उपकरणों एवं अन्य सुविधाओं का समग्र निरीक्षण किया जा रहा है. इतिहास की सबसे भीषण प्राकृतिक आपदाओं में से एक में, तंगशान में 1976 में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने कम से कम 2,42,000 लोगों की जान ले ली थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)