शिलांग, 21 जून मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में रविवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया।
यहां क्षेत्रीय भूगर्भ विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब सवा चार बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.1 थी। उसका अधिकेंद्र पड़ोसी राज्य मिजोरम में एजल के समीप एक स्थान पर 35 किलोमीटर की गहराई पर था।
यह भी पढ़े | कोरोना महामारी: भारत ने बनायी कोविड-19 उपचार के लिए दो दवाइयां, जानिए कैसे होगा उनका प्रयोग.
अधिकारी के अनुसार मेघालय की राजधानी शिलांग में भूकंप के झटके महसूस किये गये।
वैसे इनमें से किसी भी राज्य से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
यह भी पढ़े | मिजोरम में 30 जून तक 'टोटल लॉकडाउन', कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार का बड़ा फैसला.
मेघालय पुलिस ने कहा है कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मणिपुर के पुलिस महानिदेशक नियंत्रण कक्ष ने कहा कि राज्य में जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)