देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के 4,905 नये मामले, 25 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 27 दिसम्बर केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,905 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7.40 लाख हो गई, जबकि इस महामारी से 25 और मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 3,463 और लोग स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 46,116 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 10.64 प्रतिशत है।

अब तक कुल 76.95 लाख नमूनों को जांच के लिए भेजा जा चुका है।

विज्ञप्ति के अनुसार नये मामलों में से एर्नाकुलम में 605, कोझीकोड में 579, मलप्पुरम में 517, कोट्टायम में 509, कोल्लम में 501, तिरुवनंतपुरम में 322 और कन्नूर में 289 मामले सामने आये हैं।

इसके अनुसार, ‘‘वर्तमान में 65,169 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि राज्य में इस महामारी से कुल 6.72 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं।’’

राज्य में 2,56,614 लोग निगरानी में हैं, जबकि 13,149 विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डों में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)