देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस के 488 नए मामले, कुल संख्या साढ़े सात हजार के करीब

तिरुवनंतपुरम, 11 जुलाई केरल में शनिवार को सबसे ज्यादा 488 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 7,438 हो गए जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 29 हो गया है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने से 234 लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ।

यह भी पढ़े | कानपुर एनकाउंटर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित: 11 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

यह लगातार दूसरा दिन है जब राज्य में 400 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को 416 मामले आए थे।

तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम जिलों में शुक्रवार को मौतें हुई हैं।

यह भी पढ़े | असम में कोरोना का कहर, गुवाहाटी समेत कामरूप जिले में 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा.

शनिवार को सामने आए नए मामलों में तीन स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।

राज्य में 3,965 मरीज बीमारी से ठीक हो गए हैं जिसमें से 143 को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वहीं 3,442 लोगों का इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए मामलों में 164 विदेश से लौटे हैं और 76 अन्य राज्यों से आए हैं।

पिछले 24 घंटे में 12,104 नमूने लिए गए जबकि 1.82 लाख लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें से 3,694 अस्पताल में हैं। 520 लोगों को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अब तक कुल 2.33 लाख नमूने लिए जा चुके हैं जबकि 6,449 नमूनों की रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

राज्य में अभी 195 हॉटस्पॉट हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि तिरुवंतपुरम में एक त्वारित कार्रवाई टीम गठित की गई है, जिसमें पुलिस, राजस्व और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। यह टीम कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित पूनतुरा में 24 घंटे काम करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)