Karnataka COVID Update: कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 48 हजार 049 कोरोना के नए मामले सामने आए, अकेले बेंगलुरु में 29,068 केस

एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सर्वाधिक 7,038 नये मामले चेन्नई से हैं. वहीं,तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड के 4,416 नये मामले सामने आए, जबकि महामारी से और दो लोगों की मौत हो गई. संक्रमण के सर्वाधिक 1,670 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई, जिसमें आज शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़े उपलब्ध कराये गये हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बेंगलुरु/चेन्नई/हैदराबाद: कर्नाटक (Karnataka) में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों का तेजी से बढ़ना जारी है. शुक्रवार को राज्य में 48,049 नये मामले सामने आए तथा 22 और लोगों की महामारी (Pandemic) से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. राज्य में आज सामने आए नये मामलों में 29,068 अकेले बेंगलुरु (Bengaluru) नगर से हैं, शहर में महामारी से और छह लोगों की मौत भी हुई है. COVID-19 Update: देश में 235 दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक उपचाराधीन मरीज

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,23,143 है. वहीं, आज संक्रमण दर 19.23 प्रतिशत दर्ज की गई. उधर, तमिलनाडु में शुक्रवार को संक्रमण के 29,870 नये मामले सामने आए ,जबकि 33 और लोगों की महामारी से मौत हो गई.

एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सर्वाधिक 7,038 नये मामले चेन्नई से हैं. वहीं,तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड के 4,416 नये मामले सामने आए, जबकि महामारी से और दो लोगों की मौत हो गई. संक्रमण के सर्वाधिक 1,670 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई, जिसमें आज शाम साढ़े पांच बजे तक के आंकड़े उपलब्ध कराये गये हैं. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड के उपचारधीन मरीजों की संख्या अभी 29,127 है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\