देश की खबरें | उत्तराखंड में कोविड-19 के 473 मरीज सामने आए, नौ और की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, छह नवंबर उत्तराखंड में शुक्रवार को 473 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 473 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,538 हो गयी है।

यह भी पढ़े | West Bengal: पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- 200 से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में बनाएंगे सरकार.

बुलेटिन के मुताबिक ताजा मामलों में से सर्वाधिक 163 देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 57, हरिद्वार में 55, चमोली में 48 और पौड़ी में 40 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में नौ और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 1,056 मरीजों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: पप्पू यादव ने कहा- ‘आखिरी चुनाव’ कह इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे नीतीश कुमार, बीजेपी ने लिखी है स्क्रिप्ट.

बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को 404 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 59,227 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,736 है।

प्रदेश से कोविड-19 के 519 मरीजों ने पलायन किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)