देश की खबरें | उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के 4658 नये मामले, 61 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, छह अगस्त उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 4658 नये मामले सामने आये जबकि 61 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को 1918 हो गयी । इस तरह राज्य में एक दिन में संक्रमण और मौत के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 43, 654 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 63, 402 लोग ठीक हो चुके हैं ।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच यहां मिली कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, सैलरी के लिए सरकार देगी पैसा.

उन्होंने बताया कि संक्रमण की वजह से बीते 24 घंटे में 61 और मौतों के साथ अब तक 1918 लोगों की मौत हुई है । प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1, 08, 974 हो गयी है। इस तरह राज्य में एक दिन में संक्रमण और मौत के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं।

प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 87, 348 नमूनों की जांच की गयी। अब तक 27, 97, 687 नमूनों की जांच हो चुकी है ।

यह भी पढ़े | दिल्ली: यौन उत्पीड़न की शिकार 12 वर्षीय पीड़िता से मिलने एम्स पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल: 6 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुधवार को 59, 846 नमूनों की जांच एंटीजन के जरिए और बाकी आरटी-पीसीआर एवं ट्रूनेट के जरिए की गयी ।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस समय प्रदेश में घर पर पृथक-वास में 14, 206 लोग रह रहे हैं जबकि 1282 लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जहां भुगतान के द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध है । इसके अलावा अर्द्धभुगतान व्यवस्था में 178 लोग इलाज करा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि अर्द्धभुगतान व्यवस्था व्यवस्था में होटलों में लक्षणविहीन लोग जहां रहते हैं, वहां सरकारी चिकित्सकीय टीम उन्हें चिकित्सा सुविधा देती है । बाकी समस्त मरीज हमारी त्रिस्तरीय व्यवस्था एल-1, एल-2, और एल-3 में अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि निगरानी का कार्य लगातार चल रहा है । कुल 46, 504 इलाकों में निगरानी का कार्य किया गया ।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है । प्रमुख कार्यालयों, प्रतिष्ठानें, सरकारी अस्पतालों और निजी चिकित्सालयों में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना की गयी है, जहां किसी भी व्यक्ति की प्रारंभिक स्क्रीनिंग की जा सकती है । अब तक 61, 350 कोविड हेल्पडेस्क बनाए गए हैं और इनके जरिए लक्षण वाले 3, 12, 972 लोगों को चिन्हित किया गया है । उनके नमूने की जांच करायी गयी है ।

उन्होंने बताया, ''कोविड हेल्पडेस्क उत्तर प्रदेश राज्य का अभिनव प्रयोग है । उसका हमें निरंतर लाभ मिल रहा है । कोविड हेल्पडेस्क पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर, पल्स आक्सीमीटर और सैनीटाइजर उपलब्ध होता है । वहां जांच के बाद अगर किसी में लक्षण मिलता है तो उसे प्रतिष्ठान में आने से मना किया जाता है ताकि अन्य लोगों को किसी तरह के संक्रमण की आशंका ना रहे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)